सवाल-आप प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम की मेयर हंै, कैसा लगता है? जवाब-बहुत अच्छा लगता है लेकिन बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए थोड़ा डरती हूं कि कहीं कोई चूक न हो जाए। |
सवाल-आज आप महापौर हैं, लेकिन शुरूआत में आपका लक्ष्य क्या था?
जवाब-मैं डॉक्टर बनना चाहती थी और मेरी इच्छा को ध्यान में रखकर पापा ने मुझे खूब पढ़ाया है।
सवाल-आपको कभी आपके पापा ने डांटा और उसकी वजह क्या थी?
जवाब-जब मैं स्कूल में थी तो हमारे यहां वार्षिक उत्सव होने वाला था और मुझे एक नाटक में चुना गया। ये बात मैंने घर में नहीं बताई, लेकिन जब रविवार को हम रिहर्सल करने गए तो पापा को पता चल गया। घर वापस आने पर उन्होंने मुझे खूब डांटा, लेकिन असलियत मालूम चली तो वे पछताए भी।
सवाल-स्कूल के समय कौन से विषय से सबसे ज्यादा डर लगता था?
जवाब-मुझे गणित से जितना डर लगता था साइंस से उतनी ही दोस्ती थी। मैं हर परीक्षा में ईश्वर से प्रार्थना करती थी कि कम से कम गणित में पासिंग माक्र्स मिल जाएं।
सवाल-क्या आप भोजन खुद पकाती हैं और सबसे अच्छी डिश कौन सी लगती है?
जवाब-मुझे कुकिंग से बहुत प्यार है और समय निकालकर भोजन बनाती हूं। मुझे पोहा और गुलाब जामुन खूब पसंद है। अब भले ही मीठा कम खाती हूं, लेकिन बचपन में हर त्यौहार पर जमकर गुलाब जामुन खाती थी।
जवाब-मैं डॉक्टर बनना चाहती थी और मेरी इच्छा को ध्यान में रखकर पापा ने मुझे खूब पढ़ाया है।
सवाल-आपको कभी आपके पापा ने डांटा और उसकी वजह क्या थी?
जवाब-जब मैं स्कूल में थी तो हमारे यहां वार्षिक उत्सव होने वाला था और मुझे एक नाटक में चुना गया। ये बात मैंने घर में नहीं बताई, लेकिन जब रविवार को हम रिहर्सल करने गए तो पापा को पता चल गया। घर वापस आने पर उन्होंने मुझे खूब डांटा, लेकिन असलियत मालूम चली तो वे पछताए भी।
सवाल-स्कूल के समय कौन से विषय से सबसे ज्यादा डर लगता था?
जवाब-मुझे गणित से जितना डर लगता था साइंस से उतनी ही दोस्ती थी। मैं हर परीक्षा में ईश्वर से प्रार्थना करती थी कि कम से कम गणित में पासिंग माक्र्स मिल जाएं।
सवाल-क्या आप भोजन खुद पकाती हैं और सबसे अच्छी डिश कौन सी लगती है?
जवाब-मुझे कुकिंग से बहुत प्यार है और समय निकालकर भोजन बनाती हूं। मुझे पोहा और गुलाब जामुन खूब पसंद है। अब भले ही मीठा कम खाती हूं, लेकिन बचपन में हर त्यौहार पर जमकर गुलाब जामुन खाती थी।
सवाल-आप जो भी साड़ी पहनती हैं वह लाजवाब होती है तो क्या कोई खास ब्रांड आप यूज करती हैं और आपकी सुंदरता का राज क्या है?
जवाब-मन को जो अच्छा लगता है वही साड़ी मैं पहनती हूं और सुंदरता अपने आपके कर्म से आती है। अच्छा करोगे तो अच्छा दिखोगे। मैं समाज के हित में जो काम करती हूं उससे मुझे ऊर्जा मिलती है, और हो सकता है इसलिए आप लोगों को मैं सुंदर दिखती हूं।
जवाब-मन को जो अच्छा लगता है वही साड़ी मैं पहनती हूं और सुंदरता अपने आपके कर्म से आती है। अच्छा करोगे तो अच्छा दिखोगे। मैं समाज के हित में जो काम करती हूं उससे मुझे ऊर्जा मिलती है, और हो सकता है इसलिए आप लोगों को मैं सुंदर दिखती हूं।
डीबी स्टार के रिपोर्टर भीमसिंह मीणा द्वारा किए गए इंटरव्यू के संपादित अंश और फोटो जर्नलिस्ट जाहिद मीर द्वारा खींची गई तस्वीरें